एक बहुत अजब गजब मामला सामने आया है जिसमें 2 औरतें पार्लर गयी वह 50000 का मेकअप करवाया और ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया उसके बाद वहां से बिना पैसा दिए फरार हो गयी जिसके बाद पार्लर की मालकिन ने पुलिस में उन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया जिसके बाद पुलिस उनकी ताक़ में लगी हुई है उस महिला ने सोशल मीडिया में इस मामले की जानकारी दी है जिन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की मालकिन ने अपील की है जनता इस मुद्दे पर उनका सपोर्ट करे।
दरअसल मामला यह था कि पार्लर की मालकिन का नाम jade adams है जो की कई सालों से पार्लर का काम करती आ रही है उनकी उम्र 28 साल है उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले पार्लर में दो महिलाएं आयी थी जिन्होंने अपना तार्रुफ़ मां बेटी के रूप में कराया था उसके बाद उन्होंने मेकअप करवाया और दूसरे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाया।
जब बिल जो की 48,942 का बना जब पैसे देने की बारी आई तो वह दोनों वहां से रफूचक्कर हो गई जिसके बाद ऐडम्स ने फेसबुक पर एक महिला की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कृपया ये तस्वीर शेयर करें दुर्भाग्य से क्लीनिक में महिला और उसकी बेटी ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाए और मेकअप करवाने आई थी लेकिन यह दोनों पैसे दिए बिना ही फरार हो गई उसने यह भी बताया यह दोनों बातचीत से आयरिश लग रही थी।
पूछताछ से पता चला कि यह दोनों में पहले पार्लर आई और दोनों ने बोटॉक्स कराने की बात कही जब एक महिला का ट्रीटमेंट पूरा हो गया तो वह बाहर वेटिंग एरिया में बैठकर दूसरी महिला का इंतजार करने लगी उसके बाद दूसरी महिला का मेकअप पूरा हो गया तो वह बिल देने के बहाने पहली महिला के पास गई इसके बाद दोनों वेटिंग एरिया से बाहर चली गई उसके बाद थोड़ी देर बाद दोनों पार्लर वापस ही नहीं आयी।
मालकिन ने बताया कि वह दोनों एक बैग छोड़ कर गई थी जिससे वहां पर किसी को शक भी नहीं हुआ कि वह भाग सकते हैं दरअसल यह एक धोखा था इसके बाद मालकिन ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करा दिया जिसके बाद पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।