भवानीमंडी/झालावाड़: बुधवार को गरीब नवाज कॉलोनी के निवासियों ने इमामबाड़ा में एक बैठक कर गरीब नवाज कॉलोनी एसोसिएशन गठित की। एसोसिएशन का गठन कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों के समाधान के लिए किया गया। एसोसिएशन स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से कॉलोनी की समस्याओं का निराकरण करेगा।
बैठक में निसार भाई साहब कबाड़ी की सरपरस्ती में हुई। बैठक में राज़िक़ भाई (पार्षद), अनवर भाई (इलेक्ट्रिशियन) और इकबाल भाई की सलाह और सर्वसहमति से दिलशाद नूर (पत्रकार) को अध्यक्ष बनाया गया। जावेद भाई उर्फ बाबू भाई (कूरियर) और रफीक भाई (RCEB) को उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई। आरिफ़ भाई (इलेक्ट्रिशियन) को सचिव, फिरोज भाई (किराने वाले) को उपसचिव बनाया गया। वहीं निसार भाई (कंप्रेशर वाले) को केशियर का पद सौंपा गया।
बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुआ कि गरीब नवाज़ कॉलोनी एसोसिएशन कॉलोनीवासियों के हर सुख-दुख में और हर समय साथ खड़ा रहेगा। प्रशासन के सहयोग से बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य से जैसे मुद्दों को हल करेगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं कार्यान्वयन में सहयोग देगा।
इस दौरान अखतर भाई (POP), इमरान भाई, शाहिद भाई, जाकिर भाई (नर्सिंग), नईम भाई (फर्नीचर), आकीब खान, समीर कुरेशी, छोटू भाई आदि उपस्थित रहे।