हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ (आरएसएस) को निशाने पर लिया है.
हैदराबाद में शनिवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों, उन ताकतों की पूरी भूमिका है, जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारा, जिन्होंने हिंदुस्तान की आजादी में हिस्सा नहीं लिया बाल्कि अंग्रेजों का साथ दिया.
Mulq mein khauf ka mahaul paida kiya jaa raha hai. Is mahaul ko paida karne mein un logon, un takaton ka pura role hai, jinhone Mahatma Gandhi ko goli maara, jinhone Hindustan ki azadi mein hissa nahin liya balki angrezo ka saath diya: Asaduddin Owaisi in Hyderabad (07.04.18) pic.twitter.com/p9zXbkilRI
— ANI (@ANI) April 8, 2018
बात दें कि इससे पहले ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को देश का पहला आतंकी कारार दिया था. जिसके बाद उन्हें हिन्दू महासभा की और से जान से मारने की धमकी दी गई थी.
उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा था कि ऐसा कहने पर यदि पुलिस नोटिस देती है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमने कभी देश का सौदा नहीं किया था और न ही करेंगे लेकिन पिछले 70 सालों से हमें डराया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं.