रामविलास पासवान के नि’धन के बाद उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दो फाड़ हो चुकी है। ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान को अपना समर्थन दिया है। लालू ने कहा है कि वो बेटे तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को साथ देखना चाहते हैं।
लालू यादव ने ये भी कहा है कि हमारे लिए तो एलजेपी के नेता वही रहेंगे। उन्होने कहा, लोक जनशक्ति पार्टी में अंदरखाने चाहे जो भी हो रहा हो, हमारे लिए तो चिराग पासवान ही एलजेपी के नेता रहेंगे। हाल ही में लालू यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से भी मुलाकात की। इससे पहले वह यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव से भी दिल्ली में मुलाकात कर चुके है।
We were about to form govt in Bihar. I was in jail but my son Tejashwi Yadav fought them (ruling alliance in the State) alone. They cheated and defeated us (RJD) by 10-15 votes: RJD chief Lalu Prasad Yadav
— ANI (@ANI) August 3, 2021
लालू के द्वारा खुद को लोजपा का नेता बताए जाने पर चिराग ने कहा कि उनके पिता राम विलास पासवान के साथ लालू यादव का पुराना नाता रहा है। उन्होने कहा, लालू यादव उन्हें नेता मानते हैं ये उनके लिए गर्व की बात है। हालांकि लालू यादव का धन्यवाद करते हुए उन्होने कहा कि इस समय वह अपना पूरा ध्यान अपनी आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) पर लगाना चाहते हैं।
वहीं शरद यादव से मुलाकात के बाद राजद नेता ने संवाददाताओं से कहा कि शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और स्वयं जैसे समाजवादी नेताओं की अनुपस्थिति के कारण संसद में लोगों से संबंधित मुद्दों की उपेक्षा हुई है। राजद प्रमुख के साथ पार्टी सांसद प्रेमचंद गुप्ता और मीसा भारती भी थे।
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद भाई से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य लाभ संबंधित जानकारी प्राप्त की।
सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है। हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी। pic.twitter.com/W93QWwa5wI
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2021
लालू यादव की ये मुलाक़ात तीसरे मोर्चे को लेकर है। तीसरे मोर्चे के बारे में बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि यह जरूरी है और समय की मांग है। पेगासस जासूसी के मुद्दे पर बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के नाम सामने आने चाहिए।