प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे।
पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘कल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।’
पुणे के मंडलायुक्त सौरभ राव ने कहा, “हमें शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आने की पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री शनिवार अपराह्न साढ़े 12 बजे पुणे हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वह अपराह्न एक से दो बजे के बीच पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में तय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां वह कोविड-19 टीकों के उत्पादन और वितरण की प्रणाली की समीक्षा करेंगे।’’
Tomorrow, PM @narendramodi will embark on a 3 city visit to personally review the vaccine development & manufacturing process. He will visit the Zydus Biotech Park in Ahmedabad, Bharat Biotech in Hyderabad & Serum Institute of India in Pune.
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2020
इसके साथ ही वह हैदराबाद भी जाएँगे, जहां भारत बॉयोटेक का ऑफिस है, जो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर कोवैक्सीन नाम से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद भी जाएँगे। अहमदाबाद में जायडस कैडिला की फैसिलिटी है, जिसने ZyCov-D नाम से वैक्सीन बनाई है, जो दूसरे फेज के ट्रायल में है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी, तीनों वैक्सीन कंपनियों से तैयारी पर चर्चा करेंगे और वैक्सीन के वितरण की रणनीति बनाएंगे।