कठुआ गैंगरेप मामले में आरोपियों के समर्थन में ‘भारत माता’ की जयकारो और तिरंगो के साथ प्रदर्शन हो रहे है. जिसकी तस्वीरे अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.
डॉ. एमए. इब्राहिमी ने ट्वीट किया, ‘कठुआ की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना का बचाव करना शर्मनाक है. प्रधानमंत्री को इन अपराधियों की निंदा करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई का निर्देश देना चाहिए.’
रमीज अहमद ने ट्वीट किया, ‘बंद करो ये ढोंग। एक बच्ची के साथ ये सब कर के अब भारत माता याद आ रही हैं. नरेंद्र मोदीजी हमें आपसे बहुत उम्मीद थी.’ निजामुद्दीन ने लिखा, ‘मोदी सरकार को ऐसे लोगों पर गर्व होगा.’
वहीँ अमित ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत ज्यादा घिनौना है. इस देश में क्या हो रहा है?’ वहीँ दिलशाद ने लिखा कि ये प्रदर्शन करने वाले खुद को राम भक्त कहते है, इनकी हरकतों से तो रावण भी शरमा जाए.
Supporters of ‘gang rape & murder’ accused chanting slogans of ‘Bharat Mata’. Stop shaming your nation. pic.twitter.com/wweVsdsT5y
— Shuja-ul-haq (@ShujaUH) April 11, 2018
बता दें कि आठ साल की आसिफा आसिफा खानाबदोश मुस्लिम समुदाय से थी. उस बकरवाल समुदाय से, जो कठुआ में अल्पसंख्यक है. उसके साथ एक मंदिर में रिटायर्ड राजस्व अधिकारी सांजी राम उसके नाबालिग भतीजे सहित अन्य 6 लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया और फिर पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
जम्मूू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार (9 अप्रैल) को इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस दौरान वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस को आरोप पत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की.