इन दिनों फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के शहर रियाद में ही रह रहे है। हाल ही में उन्होंने सऊदी की फुटबॉल ट्राम अल नासर जॉइन किया है। जिसके बाद उन्होंने PSG टीम के ख़िलाफ़ जीत भी हासिल की ।
सऊदी में रोनाल्डो का काफी ख्याल रखा जा रहा है। और आपको बता दें कि रोनाल्डो ही पहले ऐसे गैर मुस्लिम प्लेयर है जिन्होंने आज तक शराब को हाथ तक नही लगाया। इस बीच रोनाल्डो के कुछ फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं ।
सोशल मीडिया पर वीडियोज़ भी वायरल हो रही है जिसमें रोनाल्डो दुनिया का सबसे बेहतरीन पानी आबे ज़मज़म पीते नज़र आ रहे हैं उनका यह फोटो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोनाल्डो हमेशा से अपने बेबाकपन के लिए जाने जाते है और वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी है।
इसी के साथ आपको बता दें कि रोनाल्डो ने हमेशा फिलिस्तीन की हर तरह से समर्थन और मदद करते नज़र आये है। उन्होंने इस्रा’एल के खिलाफ मैच खेलते हुए कभी इस’राय’ली के खिलाड़ियों के साथ हाथ नही मिलाया और वह इस्रा’ एल मंत्री या किसी भी अधिकारी से आजतक नही मिले है।
आपको बता दें कि, रोनाल्डो ने फुटबॉल मैच में जीते जाने वाले गोल्डन बूट को सिर्फ फिलिस्तीन के लिए बेचा था और बेचकर उन पैसों से फिलिस्तीन की बड़ी मदद की गई थी।