ब्रिटेन सरकार ने सऊदी अरब और बेहरीन के लोगो के लिए एक बेहतरीन घोषणा की है जिससे बहुत ज़्यादा फायदा होने वाला है दरअसल सऊदी अरब और बहरीन को GCC के अन्य सदस्य देशों की तरह इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा वेवर दर्जा देने की बात कही गयी है. दोनों देशों को ये दर्जा एक जून 2022 से मिलेगा जिससे इन देशो के नागरिको को बिना वीज़ा के ब्रिटेन जाने की अनुमति होगी .
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के मुताबिक इससे सऊदी अरब और बहरीन के साथ साझेदारी बढ़ाने और राजनयिक संबंध मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.
गृह मंत्रालय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा वेवर का दर्जा मिलने पर इन देशो का कोई व्यक्ति बिना वीज़ा के ब्रिटेन की यात्रा करने में सक्षम है यानी उसे वीज़ा से सीधे छूट मिल जायेगी.
हालांकि, इसके लिए कुछ शर्त भी जैसे हर यात्रा से पहले एक ऑनलाइन वेवर को पूरा करना और इसके लिए कुछ फीस को भरना. ये प्रक्रिया वीज़ा के लिए आवेदन करने से ज़्यादा आसान होगी और इससे बहुत ज़्यादा लोगो को आसानियाँ मिलेंगी.
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ”बहरीन और सऊदी अरब के लिए वीज़ा में छूट हमारे देशों को लोगों को और भी बेहतर तरीक़े से जोड़ेगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा.
इसके आगे वो कहती है इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा वेवर एक डिजिटल विकल्प है जो भट कम समय लेता है और यात्रा से जुड़ी सभी सुरक्षा जांच सुनिश्चित करता है.”