बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पिछले महीने टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब (PBUH) के बारे में एक विवादित टिप्पणी दी थी जिसे लेकर पूरे देश में काफी हंगामा हुआ था उसके बाद यह मामला पूरे वर्ल्ड में फैल गया और जिसके बाद अरब देश में इसको लेकर कड़ी निंदा की थी और भारत सरकार से इस सख्त एक्शन लेने की बात की थी .
इसी के साथ मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में अजित डोभाल ने इस बात को कुबूला है की नुपुर शर्मा के इस विवादित बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ऐसी छवि बना दी, जो हक़ीकत से कोसों दूर है.
एनएसए से पूछा गया था कि क्या पैग़ंबर मोहम्मद साहब (PBUH) पर की गयी विवादित बयान पर देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों ने भारत की प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुँचाया है?
तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, “हाँ (इससे भारत की प्रतिष्ठा पर आँच आई है).उन्होंने कहा की भारत को बहुत अलग तरह से पेश किया गया है और इसके साथ ही भारत के खिलाफ बहुत गलत तरह की अफवाहे फैलाई गयी है जो सच्चाई से कोसो दूर है.
#WATCH LIVE | NSA Ajit Doval speaks to ANI’s Smita Prakash on the #AgnipathRecruitmentScheme and other internal security issues https://t.co/DJ87xXO8j9
— ANI (@ANI) June 21, 2022
आगे वो कहते है की ज़रूरत थी कि हम उनसे बात करें और उन्हें मनाएं और आपने ऐसा देखा होगा कि जहाँ भी हमने संबंधित पक्ष से बात की है फिर वो देश में हो या देश के बाहर, हम उन्हें मनाने में कामयाब रहे है. जब लोग भावनात्मक तौर पर उत्तेजित हो जाते हैं, तब उनका व्यवहार थोड़ा असंगत सा हो जाता है.”
नूपुर शर्मा के इस विवादित बयान को लेकर मुस्लिम देशों ने भारत के सामने आधिकारिक तौर पर विरोध जताया था.