अरब देश अपनी शानो शौकत के लिए मशहूर हैं. कहा जाता है की शेखी मारना शेखों पर ही सूट करता है. अब अरबी लोग इस बातों पर इतना अधिक ध्यान देतें हैं की लक्सरी लाइफ उनके जीवन का हिस्सा बन चूका है. एक ऐसा ही विडियो आपके लिए लेकर आयें हैं जिसे देखकर आपको अंदाज़ा आ जायेगा की अरब देशों में शानो शौकत किसे कहते हैं.
विडियो में देख सकतें हैं की जब सऊदी अरब के प्रिंस बिन सलमान मिस्त्र के कैरों में पहुचें तो उनके स्वागत के लिए किस तरह अब्दुल फ़तेह अल सीसी ने पलकें बिछा दी.
विडियो देखकर आपको उनकी शान शौकत का अंदाज़ा आ जायेगा.