रासायनिक हमलों का हवाला देकर अमरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद उन तीनों जगहों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया है. जहाँ रासायनिक हमले हुए थे. इस हमले में ब्रिटेन और फ्रांस भी अमेरिका का साथ दे रहा है.
देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा “फ्रांस और ब्रिटेन के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है.” साथ ही ट्रम्प ने सीरिया की असद सरकार के समर्थक देशों रूस और ईरान से अपनी नीतियों में बदलाव करने को भी कहा है.
US President Donald Trump says strikes are `direct result' of Russia's failure to keep Syria's Assad from using chemical weapons: The Associated Press (file pic) pic.twitter.com/qthpsI8Za2
— ANI (@ANI) April 14, 2018
सीरियाई राजधानी दमिश्क के पास से विस्फोटों की खबरें मिल रही है. सीरिया के सरकारी टेलीविजन पर भी अमेरिका के फ्रांस और ब्रिटेन के साथ मिलकर सीरिया पर हमला करने की खबरें दिखाई जा रही हैं.
इन जगहों पर किये गए हमले –
- दमिश्क का रिसर्च सेंटर जहां केमिकल बायलोजिकल हथियार बनाए जाते हैं
- होम्स के पश्चिम में स्थित केमिकल हथियार का स्टोरेज सेंटर
- होम्स के पास एक कमांड पोस्ट जहां हथियारों का जखीरा भी है
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने कहा कि रासायनिक हमलों के पीछे सीरिया की सरकार का हाथ है. सैकड़ों लोगों की मौत के लिए वही जिम्मेदार है. हमारे पास इसके सबूत हैं और जुटाए जा रहे हैं.